नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में भारतीय महिला मंदीप कौर की आत्महत्या के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राखी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र भेजा है और रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर मंदीप कौर को न्याय दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही अपने पत्र में उन्होंने भारत सरकार से विदेश में रह रही भारतीय मूल की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने को भी कहा है.

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, मंदीप कौर ने 8 साल घरेलू हिंसा झेलने के बाद न्यू यॉर्क में आत्महत्या की. रक्षाबंधन पे विदेश मंत्री को राखी के साथ बहन मंदीप को न्याय दिलाने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही विदेश में रह रही भारतीय महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इससे पहले इस मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात भी की थी. उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी अपील की थी. आयोग ने अपने पत्र में कुछ अन्य बातों का भी जिक्र किया है, जिनमें महिला के शव को भारत में परिजनों को सौंपना, मामले में हुई गिरफ्तारी की मौजूदा रिपोर्ट की जानकारी, भारत सरकार पीड़िता के परिजनों को वकील मुहैया कराना ताकि इस लड़ाई को लड़ सकें. एक समय अंतर्गत मामले की जांच होना, विदेश में रह रहीं भारतीय महिलाओं से एनजीओ के माध्यम से संपर्क करना ताकि कोई अन्य घरेलू हिंसा से पीड़ित न हो, आदि बातें पत्र में कही गई हैं.

इसे भी पढ़ें – Video : आत्महत्या से पहले महिला ने बनाया वीडियो, कहा- 8 साल से मैं रोज मारपीट झेल रही हूं, अब मरने को मजबूर…

दरअसल, 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति रंजोधबीर सिंह संधू और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया, वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं. मनदीप यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी. इस सुसाइड ने घरेलू हिंसा के खिलाफ अमेरिका और भारत दोनों में रोष पैदा कर दिया है. कई लोगों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके पति रंजोधबीर सिंह संधू की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. कौर के परिजन उनकी छह और चार साल की दो बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक