आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी के बाद उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कल दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है. उन्होंने ‘आप’ के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल पर FIR की मांग की है. स्वाति की तुलना उन्होंने झांसी की रानी से की और कहा कि जो हाथ उस पर उठा उसे मैं तोड़ देता.

केजरीवाल पर FIR की मांग

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन ने कहा, ‘जिसे आप सीएम हाउस कहते हो, वह गटर हाउस है. यह बहुत ही खतरनाक घटना है. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एफआईआर होनी चाहिए. यह घटना मुख्यमंत्री के घर में हुई है. जिसने भी यह की है उसकी औकात नहीं है, यह घटना करने की. स्वाति की जान को खतरा है. उसको डराया धमकाया गया है.’

जो हाथ उठा उसे तोड़ देता

नवीन जयहिंद ने आगे कहा, ‘अभी भी स्वाति की आवाज दबाई जा रही है. यह सिर्फ मेरी पूर्व पत्नी का मामला नहीं है, यह लाखों महिलाओं का मामला है. मामला अगर पूर्व पत्नी का होता तो अब तक स्वाति पर जो हाथ उठे हैं, वे टूट चुके होते… और जिसने इसके लिए आदेश दिया, उसकी जुबान हम निकाल लिए होते. यह बहुत गहरा मामला है. इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.’

वह झांसी की रानी है…

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने कहा, ‘स्वाति को बाहर निकल कर आना चाहिए. वह झांसी की रानी है, वह डर नहीं सकती. मुझे नहीं पता कि उसपर कौन सा प्रेशर डाला गया है. एक समय पर इनको महिला सम्मान याद आ जाता है, दूसरी तरफ उसी घर में मारपीट होती है. उस गटर हाउस के अंदर बहुत गंदगी है. स्वाति को सामने आकर पूरी सच्चाई बतानी चाहिए.’

4 साल से नहीं हुई बात…

नवीन जयहिंद ने कहा, ‘2020 में हमारा तलाक हो चुका है. पिछले 4 साल से मैंने स्वाति से कोई बात नहीं की है. यह मेरी पूर्व पत्नी का मामला नहीं बल्कि एक महिला का मामला है. यह घटना मुख्यमंत्री के घर में हुआ है. तो मुख्यमंत्री पर क्यों नहीं होगी FIR ? मैं 2008 से अरविंद केजरीवाल को जानता हूं. मैं अन्ना आंदोलन कोर कमेटी का सदस्य रहा हूं. मेरे से ज्यादा इन लोगों को कोई नहीं जानता होगा.’