![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर- छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होना प्रस्तावित है. राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री महोदय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. उक्त शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र से आए राज्य के विशेष अतिथि राज्यपाल प्रदेश के नवनियुक्त विधायक सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सदस्य अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों के आने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले आगंतुकों के लिए सुगम यातायात एवं मार्ग व्यवस्था यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था किया गया है.
चार सेक्टरों में यातायात व्यवस्था शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, शपथ ग्रहण समारोह स्थल आने वाले वीआईपी, वीवीआइपी मंत्री, विधायक एवं आमंत्रित अतिथि गणों तथा सामान्य नागरिकों के सुगम आवागमन 4 सेक्टरों में यातायात व्यवस्था लगाया गया है.
वीआईपी मार्ग व्यवस्था शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले वीआईपी, वीवीआइपी, मंत्री, विधायक एवं आमंत्रित अतिथि रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से यू-टर्न कर रोहिणीपुरम नया मार्ग गोल चौक से साइंस कॉलेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिकों के लिए मार्ग व पार्किंग व्यवस्था छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिक रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ब्रिज टोयोटा शोरूम के पास आमा नाका थाना मोड़ से कांगेर वैली अकैडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर समारोह स्थल तक पैदल जाएंगे.
भारी वाहन प्रतिबंधित
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रिंग रोड नंबर 1 एवं रिंग रोड 2 मे भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा. रायपुर शहर से जी ई रोड होकर दुर्ग भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेडीनाका चौक से कालीबाड़ी शास्त्री चौक होकर बस स्टैंड तक आवागमन करेगी.