रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के 14 साल पूरे हो चुके है. इन 14 सालों में सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य किये है जिसका लेखा जोखा सरकार में बैठे मंत्री इन दिनो दे रहे है. इस दौरान सभी मं​त्री अपने अपने विभाग की उपलब्ध्यिां गिनाने में जुटे हुए है. तो वही दूसरी और कांग्रेस ने भी सरकार की खामियों का लेखा जोखा तेैयार किया है और इन्हीं खामियों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को जहां एक ओर उच्च शिक्षामंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने इन 14 सालो में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीते 14 साल मे खूब तरक्की की है. इसमें कोई राय नहीं है. खास तौर पर कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जहां स्नातक स्तर तक बीपीएल श्रेणी की छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है.

उच्च शिक्षा मंत्री की ओर से गिनाई गई उपलब्धियां-
● प्रदेश में वर्ष 2004 में राजकीय विश्वविद्यालय की संख्या मात्र 03 थी ,आज 08 हो गई है.
● प्रदेश में महाविद्यालयों की संख्या 184 थी , जो की वर्ष 2017 -18 तक 439 हो गए है.
● विगत 14 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा 101 नए शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई. इनमे से 58 महाविद्यालयों की स्थापना दूरस्थ व आदिवासी क्षेत्रों में की गई है. प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों की संख्या अब 221 हो गई है.
● राज्य शासन द्वारा सहायक प्रध्यापको के 1222 पदों पर सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग द्वारा की गई.
● पूर्व में राज्य में नैक द्वारा प्रत्यायित एक भी ‘ए ग्रेड’ का महाविद्यालय या विश्वविद्यालय नहीं था. आज प्रदेश में ‘ए ग्रेड’का 02 विश्वविद्यालय एवं ‘ए ग्रेट’ के 06 महाविद्यालय है.
● अब तक प्रदेश में लगभग 70 शासकीय विद्यालय एवं 47 अशासकीय महाविद्यालय एवं 03 विश्वविद्यालयो का नैक मूल्यांकन किया जा चूका है.
● राज्य शासन द्वारा यूजीसी एवं केंद्र सरकार के सहयोग से 68 महाविद्यालयों में छात्र -छात्राओं के लिए कैंपस में निः शुल्क wi -fi सुविधा उपलब्ध कराया गया.
● शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर तक छात्राओं को शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है.

तकनीकी शिक्षा
● तकनिकी शिक्षण संस्थाओ का विगत 14 वर्षो में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वर्ष 2003 में इंजीनियरिंग कॉलेजो की संख्या मात्र 12 थी.वह आज बढ़कर 47 हो गई है एवं प्रवेश क्षमता 3485 से बढ़कर 19297 हो गई है. इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की संख्या में 3 गुना वृद्धि हुई है एवं प्रवेश क्षमता में 5.5 गुना वृद्धि हुई है.
● डिप्लोमा इंजीयरिंग के क्षेत्र में वर्ष 2003 में संस्थाओ की संख्या मात्र 10 थी वह आज बढ़कर 60 हो गई है एवं प्रवेश क्षमता 1495 से बढ़कर 10702 हो गई है पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या में 6 गुना वृद्धि ही है एवं प्रवेश क्षमता में 7 गुना वृद्धि हुई है.
● नक्सल प्रभावित क्षेत्रों इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गई. जगदलपुर में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय तथा बीजापुर,नारायणपुर,कांकेर,सुकमा,कोण्डागांव,जगदलपुर,सरगुजा,अंबिकापुर ,कोरिया ,जशपुर,रामानुजगंज,सूरजपुर,में शासकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गई.
● छत्तीसगढ़ युवा सुचना क्रांति योजना के अंतर्गत सत्र 2015 -16 में कुल 43490 छात्र -छात्राओं को टेबलेट एवं 17152 छात्र -छात्राओं को लेपटॉप की राशि डी.बी. टी. के माध्यम से सीधे उनके खाते में 60 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई एवं सत्र 2016 -17 में कुल 62124 छात्र -छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया.
● पॉलिटेक्निक विहिनी क्षेत्रों में कुल 11 पॉलीटेक्निक कोरिया ,जशपुर ,रामानुजगंज ,सूरजपुर ,कांकेर ,कोण्डागांव ,बिलासपुर ,बस्तर ,की स्थापना की गई.
● प्रदेश में 14 वर्षो में आई.टी.आई. की संख्या में तीन गुना एवं प्रशिक्षण क्षमता में 06 गुना वृद्धि हुई है | वर्तमान में राज्य ले 142 विकासखण्डो में आई.टी.आई. का संचालन किया जा रहा है |

छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण
● छत्तीसगढ़ युवाओ में कौशल विकास का अधिकार अधिनियम , 2013 के तहत कौशल विकास का अधिकार प्रदान करने वाला छत्तीसगढ़ देश का प्रथम
राज्य है तथा विश्व में द्वितीय है |
● राज्य में सभी 27 जिलों में लिवलीहुड कॉलेज का संचालन किया जा रहा है |
● मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत योजना के प्रारंभ से अब तक 319038 युवा प्रशिक्षित हो चुके है |प्रशिक्षित युवाओ में से कुल 114617 युवाओ
को रोजगार /स्वरोजगार प्राप्त हो चूका है |
● विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य स्तर में विगत दो वर्षो से छत्तीसगढ़ कौशल आलम्पियाड का योजना किया जा रहा है |

जहां एक ओर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री सरकार की 14 साल उपलब्धियां गिना रहे थे तो वही दूसरी ओर नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंह देव इन्हीं 14 सालों कि खामियां गिनाते नजर आये.

कांग्रेस की ओर से गिनाई गई खामियां और आरोप-
● 14 साल में राज्य के 19 लाख युवा बेरोजगार
● 50 प्रतिशत से ज्यादा पद कॉलेजों में रिक्त
● 3338 सहायक प्राध्यपक के रिक्त पदों में 1526 खाली
● ग्रंथपाल के 123 पद में 54 पद खाली
● खेल अधिकारी के 115 में 62 पद खाली
● तृतीय श्रेणी शैक्षेणिक पदों 1578 में 500 पद खाली
● 3 शासकीय इंजीनियरिंग और 31 पॉलीटेक्निक कॉलेज में 2006 पद खाली
● कौशल उन्नय में 2016-17 में 93264 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन रोजगार सिर्फ 27116 युवाओं को मिला.
● 14 सालों में शिक्षा नीति नहीं बन पाया
● प्रदेश का एक भी विश्वविद्यालय देश के 100 प्रथम विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं.