पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। बिजली विभाग द्वारा बड़े बकयादारों से लाखों रुपए का बिल वसूलने में पसीना छूट रहा है। अब मजबूरी में बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। इसमें सबसे आश्चर्य और चौंकाने वाली बात यह है कि बकायादारों में बड़े उद्योगों के अलावा कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं। सरकारी विभाग से ही बिजली विभाग को करोड़ों रुपए वसूला जाना है।

बिजली विभाग का शहरी अमला इन दिनों बिल के बड़े बकायादारों को चेतावनी व नोटिस दिए जाने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे है। इतना ही नही कई सरकारी दफ्तरों, होटल, कारखानों समेत 2400 से ज्यादा उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पर बिजली विभाग के 24 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। जिसे वसूलने में एमपीईबी अमले को पसीने छूट रहे है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर के सख्त तेवर के बाद जिले में भी बिजली के बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही जारी है। एमपीईबी के कार्यपालन शहर अभियंता अजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में 15 स्पेशल टीम गठित की गई हैं जो इलाके में बिजली बिल जमा नहीं करने वालो को कनेक्शन काटने की चेतावनी और नोटिस दे रहे हैं। इसके बाद भी अब तक 2400 से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं किये हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली काटी जा रही है।

बिजली विभाग की टीम ने सरकारी दफ्तरों के भी लाखों के बकायादार पीडब्ल्यूडी, पशु हॉस्पिटल कैम्प्स, पीएचई दफ्तर की लाइट काट दी है। जिससे इन दफ्तरों में अंधेरा छाया हुआ है। साथ ही सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग को पैसा जमा करने वार्निंग दी गयी है। कई निजी बैंकों और बड़े होटलों, कारखानों की भी बिजली काटी गई है। सरकारी दफ्तरों की बिजली कटने से हड़कंप मचा हुआ है। कई जगहों पर लाइट काटने को लेकर टीम के साथ विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। अधिकारियों के निर्देश के बाद एमपीईबी अमला लगातार बिल न जमा करने वालों का कनेक्शन काट रहा है।

इन विभागों का बिल बकाया
बड़े बकायादारों में पीआईयू, वन, आदिम आदिवासी कल्याण, नगर निगम, उद्यानिकी, जिला व जनपद पंचायत, रिलायंस पावर, रिलायंस कोल माइंस, जेपी पावर, अदानी पावर, एपीएमडीसी कोल ब्लॉक शामिल हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus