दिल्ली. ये वैसे तो पूरे देश के लिए शर्म का ही मुद्दा हो सकता है कि हमारी फैलाई गंदगी को साफ करने के लिए स्वीडन का राजा देश में आए और गंदगी साफ करे.
स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया ने मुंबई यात्रा के दौरान वर्सोवा बीच पर सफाई की. सोशल मीडिया राजा-रानी के इस कदम की भरपूर सराहना कर रहा है लेकिन कई लोग इसे हमारे लिए शर्म की बात भी बता रहे हैं. स्वीडिश शाही जोड़ा सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आया है.
राजा गुस्ताफ अपने देश के उद्योगपतियों के साथ भारत की यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है. अपनी यात्रा के पड़ाव में राजा गुस्ताव मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने वर्सोवा बीच की गंदगी साफ की.