Sweet Corn Soup Recipe: मानसून के मौसम में गरमागरम सूप पीना न केवल स्वादिष्ट लगता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. स्वीट कॉर्न सूप एक हल्का, पौष्टिक और आसानी से बनने वाला विकल्प है. इसमें फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं, जो बारिश के मौसम में बेहद जरूरी होता है

आज हम आपको एक आसान स्वीट कॉर्न सूप रेसिपी बताएंगे.

Also Read This: माइक्रोवेव सिर्फ खाना गर्म करने के लिए नहीं, जानें इसके 8 स्मार्ट और अनोखे इस्तेमाल

Sweet Corn Soup Recipe
Sweet Corn Soup Recipe

सामग्री (Sweet Corn Soup Recipe)

  • स्वीट कॉर्न – 1 कप (उबला हुआ)
  • गाजर – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
  • पत्तागोभी – 1/4 कप (बारीक कटी हुई)
  • बीन्स – 1/4 कप (बारीक कटी हुई)
  • मक्खन/तेल – 1 टेबल स्पून
  • पानी या वेजिटेबल स्टॉक – 1-2 कप
  • कॉर्नफ्लोर – 1 टेबल स्पून (पानी में घोलकर)
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर – स्वाद अनुसार
  • सोया सॉस – 1/2 टीस्पून

Also Read This: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

विधि (Sweet Corn Soup Recipe)

  1. एक पैन में मक्खन गरम करें और उसमें सभी बारीक कटी सब्ज़ियाँ डालें. 2-3 मिनट तक भूनें.
  2. अब इसमें उबला हुआ स्वीट कॉर्न डालें. (थोड़ा हिस्सा पीसकर पेस्ट के रूप में भी मिला सकते हैं ताकि सूप गाढ़ा हो जाए.)
  3. अब इसमें पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें और 5-7 मिनट तक उबालें.
  4. कॉर्नफ्लोर को पानी में अच्छे से घोलकर सूप में डालें और लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकाएं ताकि सूप थोड़ा गाढ़ा हो जाए.
  5. अब स्वाद अनुसार नमक, काली मिर्च और सोया सॉस डालें। गरमागरम परोसें.

Also Read This: रक्षाबंधन 2025 पर पहनें भाई-बहन मैचिंग आउटफिट्स, जानिए बेस्ट ट्विनिंग आइडियाज जो बनाएं इस दिन को खास

स्वास्थ्य लाभ (Sweet Corn Soup Recipe)

  1. इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.
  2. फाइबर से भरपूर होता है – पाचन में सहायक.
  3. वजन नियंत्रित रखने में मददगार.
  4. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए पौष्टिक.

Also Read This: रोज बिस्किट खाने की आदत पड़ सकती है भारी! जानिए ज्यादा सेवन के नुकसान