दिल्ली. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मतदान के लिए जागरुकता फैलाने का एक अजीबो गरीब और दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर एक मिठाई विक्रेता है जिसने आगामी चुनावों के लिए मतदान को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए एक बेहद रोचक तरीका निकाला है। दरअसल उसने अपने दुकान पर बेचे जाने वाले मिठाइयों पर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्हों की तस्वीरें बनाई है।
मिठाई दुकान के मालिक प्रदीप हलदर ने कहा कि मैंने अपनी बनाई हुई मिठाइयों से ही वोटिंग के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के बारे में विचार किया। इससे जागरुकता भी फैलेगी और मुझे प्रॉफिट भी ज्यादा होगा। ये एक नया तरीका है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पहला मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है। सातवां और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। इसके बाद 23 मई को चुनाव के परिणामों की घाषणा कर दी जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव के चरणों के हिसाब से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा और उन्हें अंतिम रूप दे रही हैं। तो टिकट न मिलने पर नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। देश की सबसे बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे का दामन थामा है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार शाम अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।