प्रतीक चौहान. रायपुर. होटलों से खाना लेकर होम डिलीवरी करने वाली Swiggy (Bundl Technologies Private Limited) के ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत राजधानी रायपुर के Girnar Restaurant के संचालक ने मौदहापारा थाना पुलिस से की है.
सूत्रों के मुताबिक Swiggy द्वारा ऐसी ठगी राजधानी रायपुर के तमाम रेस्टॉरेंट संचालकों से की गई है और वे तमाम संचालक अब एक के बाद एक अपने थानाक्षेत्र में कंपनी के खिलाफ शिकायत और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है.
लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद पुलिस को सौंपी गई शिकायत के मुताबिक गिरनार रेस्टॉरेंट के संचालक ने पुलिस से जो शिकायत की है उसके मुताबिक Swiggy और रेस्टारेंट के बीच जो कमीशन की डील हुई थी वो अलग थी, लेकिन कंपनी ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक दूसरा एग्रीमेंट किया जिसमें 21 % कमीशन काटा जा रहा था.
रेस्टारेंट संचालक ने जब इसका हिसाब किया तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद ये पूरा मामला होटल एसोसिएसन तक पहुंचा और सभी होटल संचालकों ने इसकी जांच की, तो लगभग ऐसी तमाम ठगी सभी के साथ होने की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक इस मामले में सिर्फ गिरनार होटल के संचालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत में आनंद डेनियल, लक्ष्मीनंदन रेड्डी, लॉरेन चार्लेस, श्रीहर्षा मेजेटी, सुमेर जुनेजा, साहिल बरूवा के नाम से की गई है जो Bundl Technologies Private Limited के उच्च पदों पर पदस्थ बताए जा रहे है.