Swiggy Revenue 2024 Report: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 626 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 657 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 4.72  कम परसेंटहुआ है.

जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.33 परसेंट बढ़कर 3 हजार 601 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई-सितंबर 2023-24 में कंपनी ने 2 हजार 763 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया.

वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली आय को रेवेन्यू कहते हैं. स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, तब से इसके शेयर में 14.18 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.

2024 में स्विगी के राजस्व में 36 परसेंट की बढ़ोतरी (Swiggy Revenue 2024 Report)

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी की वित्तीय स्थिति में भी सुधार हुआ. वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का राजस्व 36 परसेंट बढ़कर 11 हजार 247 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 8 हजार 265 करोड़ रुपये था.

साथ ही, कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे में भी 44 परसेंट की कमी की और वित्त वर्ष 2024 में यह पिछले वर्ष के 4 हजार 179 करोड़ रुपये से 2 हजार 350 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी को अपनी लागत को नियंत्रण में रखकर घाटे को कम करने में मदद मिली है.

स्विगी का राजस्व 11 हजार 247 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह, ज़ोमैटो ने 351 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जबकि स्विगी को 2 हजार 350 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.