दिल्ली। कोरोना के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से कारोबार और दुकानों को बंद कर दिया गया था। इससे सबसे ज्यादा तकलीफ शराब प्रेमियों को हुई। अब उनके लिए कई सुविधाओं की शुरुआत कर दी गई है।
अब शराब प्रेमियों की भरपूर मांग पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची शहर में शराब की होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत कर दी। स्विगी इस बारे में दूसरे राज्यों के अधिकारियों से बात करने में जुटी है ताकि वहां भी शराब की होम डिलीवरी कंपनी कर सके और शराब की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगने पाए।
स्विगी ने मीडिया को बताया कि उसने रांची में यह सेवा शुरू कर दी है और एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी झारखंड के दूसरे प्रमुख शहरों में भी यह सेवा शुरू करेगी।। कंपनी ने बताया कि शराब बिक्री की ऑनलाइन सेवा में सहायता करने और होम डिलीवरी करने के लिए कंपनी और भी कई राज्यों से संपर्क में है। स्विगी एज वैरिफिकेशन और शराब पीने वाले की आइडेंटिटी चेक करने के बाद ही शराब की होम डिलीवरी कर रही है। स्विगी ने इसके लिए शराब की कई दुकानों से भी कोलैबोरेशन किया है।