अगर आप घर बैठे सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर बिकने वाली चाट, समोसे, चाऊमीन का स्वाद लेना चाहते हैं तो ये सब आपके घर लेके आएगा स्विगी। अब स्विगी आपके लिए रेहड़ी-पटरी पर बिकने वाले मशहूर आइटम भी आपके घर पहुंचाएगा। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन फूड एग्रीग्रेटर स्विग्गी से एक करार किया है। फिलहाल अभी ये योजना सिर्फ दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, इंदौर और वाराणसी में शुरू की जा रही है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी शुरुआती दौर में ये योजना प्रयोग के तौर पर सिर्फ पांच शहरों में शुरू की जा रही है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत 250 स्ट्रीट फूड वेंडर को जोड़ा गया है लेकिन इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होती रहेगी। आगे यह योजना देश के कई शहरों में शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत शुरू की गई है।