Swiggy’s IPO Details: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 5 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपये के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं.

न्यूनतम कितनी रकम निवेश की जा सकती है?

स्विगी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 390 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 14,820 रुपये चुकाने होंगे.

Swiggy’s IPO Details: इश्यू का 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू से 7.5 लाख शेयर अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए हैं. इसके अलावा इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी ने अपने घाटे में भी 44% की कमी की और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 4,179 करोड़ रुपये था. कंपनी अपनी लागत को नियंत्रण में रखकर घाटे को कम करने में सफल रही है.