Swiggy’s IPO Details: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 6 नवंबर को खुल सकता है. निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे.

कंपनी ने इसके लिए 371 से 390 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

स्विगी इस इश्यू के जरिए 1.35 अरब डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए 4,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.

जबकि 6,800 करोड़ रुपये के बचे हुए शेयर मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेंगे.

रविवार को कंपनी ने आईपीओ के लिए नया वैल्यूएशन 11.3 अरब डॉलर (95 हजार करोड़ रुपये) तय किया, जो पिछले वैल्यूएशन से करीब 25 फीसदी कम है.

Swiggy’s IPO Details: ब्लैकरॉक और CPPIB 11,774 करोड़ रुपये निवेश करेंगे

ब्लैकरॉक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) इस IPO में 1.4 बिलियन डॉलर (11,774 करोड़ रुपये) निवेश करेंगे. यह इस साल देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक पेशकश होगी.

भारतीय शेयरों में लगातार चार हफ़्तों तक गिरावट रही, जो अगस्त 2023 के बाद सबसे लंबी गिरावट है. लगातार विदेशी बिकवाली के कारण निफ्टी-50 इंडेक्स 27 सितंबर के अपने रिकॉर्ड हाई से 8% से ज़्यादा नीचे है.