हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा मामला सामने आया है। पलाश परिसर की 6वीं मंजिल से कूदकर 33 वर्षीय स्विमिंग टीचर निकिता कजरिया ने जान दे दी। पुलिस के मुताबिक निकिता पिछले 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और हाल ही में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था।

READ MORE: SIR में लापरवाही पर एक्शनः भोपाल में 5 अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई, मऊगंज में BLO निलंबित

सूत्रों के अनुसार, कूदने से पहले महिला ने घर में गैस सिलेंडर में आग लगाने की भी कोशिश की थी। लेकिन इसमें सफल न होने पर उसने बालकनी से छलांग लगा दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

READ MORE: CRPF के इंस्पेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तारः भेजा दो दिन की पुलिस हिरासत में, जानिए क्या है वजह

इस पूरी घटना में महिला के लिव-इन पार्टनर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है कि विवाद किस वजह से इतना बढ़ा कि महिला ने जान देने जैसा कदम उठा लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H