चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दिया है. स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से शनिवार को रामप्रसाद गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सेक्टर-6 निवासी 10 जनवरी से खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था. भर्ती होने के करीब 9 दिनों बाद शनिवार को गुप्ता की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू का सिमटम मिलने पर 13 जनवरी को अस्पताल प्रबंधन ने उनकी जांच कराई थी. 14 जनवरी को रिपोर्ट आने पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि मरीज बेहोश हो गया. ब्लड यूरिया बढ़ जाने के कारण गुप्ता की डायलिसिस भी कराई गई थी. तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो दो दिनों पहले डॉक्टरों ने गुप्ता को वेंटीलेटर पर रख दिया था.
इस साल स्वाइन फ्लू से भिलाई में यह पहली मौत हुई है. इससे पहले स्वाइन फ्लू का पाजीटिव मरीज रिसाली सेक्टर में मिला था. रायपुर में कुछ दिनों तक उपचार होने से उसकी जान बच गई थी. स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है.