कवर्धा। जिले में स्वाइन फ्लू से 1 मरीज की मौत होने का मामला आया है. यहां के धरमपुरा में रहने वाले अनीश साहू का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. कवर्धा में स्वाइन फ्लू से मौत का यह पहला मामला है. मृतक अनीश साहू का इलाज रायपुर के बालाजी अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई जिसकी पुष्टि कवर्धा सीएमएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने की है.

जिले में भी स्वाइन फ्लू ने अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है.  दो दिन पहले पोंडी निवासी हरीश गुप्ता को भी स्वाइन फ्लू के आशंका पर परिजनों ने इलाज के लिए बिलासपुर के निजी अस्तपाल में भर्ती कराए हैं. जिले में स्वाइन फ्लू के अब तक तीन मरीज पाया गया है ,चार दिन पहले जिले में स्वाइन फ्लू के दो  मरीज मिले थे.

पहले दोनों मरीज कवर्धा के निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे. जब तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर दोनों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में दोनों के स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर उन्हें इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.