रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर स्वाइन फ्लू के वायरस सक्रिय हो चुके हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर फिर से खौफ का माहौल है. स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज जगमोहन सोनकर की  गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई. संदिग्ध मरीज जगमोहन सोनकर (51 वर्ष) बालोद जिला के खुर्सीपार का रहने वाला था. जो पिछले चार दिनों से अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती था.

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अम्बेडकर अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में ही स्वाइन फ्लू के 8 संदिग्ध मरीज भर्ती हो चुके हैं. दूसरी ओर प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित साधन-संसाधन भी मौजूद हैं. अम्बेडकर अस्पताल के पीआरओ शुभ्रा सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 202 स्वाइन फ्लू के संदिग्धों की ब्लड सेंपल जांच के लिए जगदलपुर लेबोरेट्री भेजा जा चुका है.