Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर आतंकी हमले के बाद दुनिया में एक बार फिर मुसलमान लोगों के शक की दृष्टि में हैं। पूरी दुनिया में मुस्लिम, इस्लाम, जिहाद और इस्लामोफोबिया (Islamophobia) पर चर्चा हो रही है। सिडनी में हुए आतंकी हमले के बाद अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इस्लामोफोबिया को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। 16 लोगों की नृशंस हत्या के बाद न्यूयॉर्क सिटी की रिपब्लिकन काउंसिलवुमन विकी पलाडिनो (Councilwoman Vickie Paladino) ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों को अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देशों से निकालने की मांग की है। इसके बाद तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। न्यूयार्क मेयर जोहरान मामदानी ने भी इसका विरोध करते हुए इसे इस्लामोफोबिया बताया है।

दरअसल, रिपब्लिकन नेता ने बॉन्डी बीच हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि दुनिया ‘ग्लोबल जिहाद’ के दौर से गुजर रही है। पश्चिमी देशों को मुस्लिमों को बाहर निकालने या उन पर सख्त पाबंदियां लगाने की जरूरत है। उन्होंने नागरिकता रद्द करने जैसे कानून बनाने तक की बात कही।

इस पर NYC के मेयर-इलेक्ट जोहरान मामदानी ने पलाडिनो के बयान को “हेट इस्लामोफोबिया” करार देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क सिटी में 10 लाख मुस्लिम रहते हैं। हम यहीं के हैं, जैसे हर दूसरा न्यूयॉर्कर। इस तरह की नफरत की हमारी शहर में कोई जगह नहीं है।

रिपब्लिकन नेता के खिलाफ जांच की मांग

रिपब्लिकन नेता के बयान के बाद न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल के प्रोग्रेसिव कॉकस ने उनके खिलाफ एथिक्स जांच और सेंसर की मांग की है। कॉकस के सदस्यों ने इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बयान बताया। मुस्लिम काउंसिल सदस्य शहाना हनीफ ने कहा कि इस तरह के बयान यह दिखाते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग चुनिंदा समुदायों की सुरक्षा और सम्मान को महत्व नहीं देते। आउटगोइंग सिटी काउंसिल स्पीकर एड्रिएन एडम्स ने भी पलाडिनो के बयान को खतरनाक और समाज को बांटने वाला बताया है। फिलहाल, यह मामला न्यूयॉर्क की राजनीति में धार्मिक सहिष्णुता और अभिव्यक्ति की सीमाओं पर एक बड़ी बहस बन चुका है।

बॉन्डी बीच हमला किसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा नहीं

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने साफ किया है कि बॉन्डी बीच हमला किसी बड़े संगठित नेटवर्क से जुड़ा नहीं था और इसे पिता-पुत्र ने अकेले अंजाम दिया। इस हमले के दौरान एक मुस्लिम नागरिक अहमद अल-अहमद की बहादुरी की भी चर्चा हुई, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर एक हमलावर से राइफल छीन ली और कई लोगों की जान बचाई।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m