स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Indian cricket team) के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नॉकआउट तक पहुंचाया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि भुवनेश्वर की ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I Series 2023) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के ठीक बाद भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. इस सीरीज के दौरान पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर को होगा.

बता दें कि, भारत के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, भारत ने अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में भुवनेश्वर की वापसी हो सकती है. उन्होंने नवंबर, 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, हाल ही में समाप्त हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर के प्रदर्शन को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 7 मैचों में 9.31 की औसत से 16 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल भी लिया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर पांच विकेट रहा. 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 5.84 की इकॉनमी रेट से रन दिए. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हैदराबाद के रवि तेजा (19) ने लिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें