Sanju Samson Captain: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर है. उन्हें घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 के लिए केरल टीम का कप्तान बनाया गया है.

Sanju Samson Captain : इन दिनों टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. आखिरी मुकाबला गुहावाटी में चल रहा है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी होंगे, जिसके लिए 23 नवंबर यानी आज टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इससे पहले संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर है. ये खिलाड़ी कप्तान बनाया गया है. संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में केरल की टीम को लीड करेंगे. उनके लिए यह टूर्नामेंट डबल खुशखबरी लेकर आया है. पहली ये कि वो कप्तान बने हैं और दूसरी ये कि जिस टीम को वो लीड करेंगे उसमें उनके बड़े भाई को भी जगह मिली है. मतलब ये कि दोनों भाई एक साथ तबाही मचाते दिखेंगे. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को टीम की आधिकारिक घोषणा की.
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. खास बात यह है कि हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर 18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर चुकी है, ऐसे में संजू के प्रदर्शन पर नजरें टिकी रहेंगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आगाज 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 8 दिसंबर तक चलेगी.
पहली बार एक साथ SMAT खेलेंगे दोनों भाई (Sanju Samson Captain)
केरल की टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन और उनके बड़े भाई ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग (KCL) में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था. अब यह दोनों पहली बार SMAT जैसे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में एक साथ खेलेंगे.
विग्नेश पुथुर को भी मिली जगह
केरल की टीम में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद और मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी विग्नेश पुथुर भी शामिल हैं. गेंदबाजी में KCL के लगातार दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अखिल स्कारिया पर जिम्मेदारी होगी, वहीं इस बार अनुभवी सचिन बेबी टीम में शामिल नहीं हो सके.
ओडिशा से केरल का पहला मुकाबला
केरल की टीम को ग्रुप-A में मुंबई, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, ओडिशा, रेलवे और विदर्भ के साथ रखा गया है. संजू सैमसन की अगुवाई में केरल 26 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. टीम के सभी मुकाबले लखनऊ में आयोजित होंगे.
केरल के युवा खिलाड़ी नीलामी के लिए दावा करेंगे मजबूत
यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट है, इसलिए IPL फ्रेंचाइजी अक्सर यहां उभरते खिलाड़ियों पर फोकस करती हैं. केरल की टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट आईपीएल की नीलामी से पहले ऑडिशन जैसा मंच बन जाता है.वो यहां दमदार प्रदर्शन करके नीलामी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे.
SMAT 2025-26 के लिए केरल की टीम ऐसी है
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रोहन कुन्नुम्मल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अहमद इमरान (उपकप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्णा दीवान, अब्दुल बाजिथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्णा प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधिश, विग्नेश पुथुर, शराफुद्दीन एनएम.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

