Ajinkya Rahane: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.  सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. 5 दिसंबर को उन्होंने आंध्र के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई की टीम को जीत दिलाई.

Ajinkya Rahane: इन दिनों भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 चल रहा है. इस लीग में गुरुवार को मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. रहाणे ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 54 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया. उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रहाणे की कंसिसटेंसी देखकर चेन्नई सुपर किंग्स शायद पछता रही होगी, क्योंकि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था और फिर नीलामी में मौका होने के बाद भी रहाणे जो नहीं खरीदा.

मुंबई ने हासिल किया 230 रनों का विशाल लक्ष्य

अगर मैच की बात करें तो आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 230 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए मात्र चार ओवर में 51 रन जोड़े.

नर्वस नाइंटीज में आउट हुए रहाणे

रहाणे शतक पूरा नहीं कर सके और नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. उन्होंने 175.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था, बचा हुआ काम सूर्यांश शेडगे ने किया, जिन्होंने 8 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाकर मुंबई को मैच जिता दिया.

आईपीएल 2025 में CSK ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें CSK ने रिटेन नहीं किया. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. अब वो केकेआर के लिए कमाल करते नजर आएंगे.

केकेआर के कप्तान बन सकते हैं रहाणे

खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर के हटने के बाद केकेआर फ्रैंचाइजी अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बना सकती है. इससे पहले रहाणे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि वेंकटेश अय्यर उन्हें टक्कर देंगे, क्योंकि केकेआर ने इस बार वैंकी को बड़ी रकम के साथ रिटेन किया है.

रहाणे की फॉर्म ने बटोरी सुर्खियां

रहाणे के इस प्रदर्शन ने आईपीएल 2025 में उन्हें नजरअंदाज करने वाली टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. उनके शानदार फॉर्म से KKR को भी बड़ी उम्मीदें हैं.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे की पिछली चारपारियों को देखें तो रहाणे के स्कोर 52, 68, 22, 95 रहा है.