अभिनेता आर. माधवन सोमवार को भारतीय एथलीट अविनाश मुकुंद साब्ले को बधाई दिया है. अविनाश मुकुंद साब्ले ने बमिर्ंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में बेहद प्रतिस्पर्धी ट्रैक और फील्ड इवेंट जीतकर केन्याई एथलीटों का दबदबा खत्म किया है.
वहीं, इसपर माधवन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “अविनाश मुकुंद साब्ले. जब एक रजत कई स्वर्णों की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान है. क्या दौड़ है.. क्या एथलीट है.. भारत लोगों को पकड़ रहा है, सावधान रहें.” माधवन अकेले नहीं थे जो सेबल की शानदार उपलब्धि से प्रभावित थे.
तमिल अभिनेता काली वेंकट ने भी सेबल को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने तमिल में लिखा कि “अविनाश मुकुंद साब्ले को बधाई और प्यार जिन्होंने हमें विश्व मंच पर अपना सिर ऊंचा रखने में सक्षम बनाया है.”
इसे भी पढ़ें – इस बार कपड़े नहीं, लफड़े के चलते हाईलाइट हुईं Urfi, Chahatt ने किया था ये कमेंट …
सेबल की उपलब्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि केन्याई लोगों ने इस आयोजन में लंबे समय तक पूर्ण प्रभुत्व बनाए रखा है, जो अक्सर तीनों पदक स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतते हैं.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका ने निक और बेटी मालती संग संडे को बनाया फन डे, पूल में बिकनी में चिल करती नजर आईं देसी गर्ल, देखें तस्वीर
दौड़ की शुरूआत में भी, किसी ने भी सेबल के अवसरों की कल्पना नहीं की थी लेकिन उन्होंने दौड़ को दूसरे स्थान पर रखने के लिए महान एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया, केवल एक मूंछ से सोना खो दिया.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक