रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है. जिसमें वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “केन्या और दुबई से होते हुए एक मरीज रायपुर पहुंचा है. जिसमे कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है. उसका सैंपल जांच के लिए नागपुर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है.”

वहीं स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ और ने कहा कि, “भिलाई का एक युवक केन्या से दुबई होकर वापस लौटा है. एयरपोर्ट पर उसका सैंपल ले कर जांच के लिए नागपुर भेजा गया है. अभी उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. उसे उन्हीं के घर में आइसोलेशन पर रखा गया है.”

आपको बता दें एक न्यूज चैनल ने रायपुर के युवक के पॉजीटिव पाए जाने की खबर चलाई थी. साथ ही चैनल के द्वारा ट्वीट भी किया गया था. इस खबर के आने के बाद से प्रदेश में भय का माहौल बन गया था.