Tomato flu: 80 बच्चों में Tomato Flu के लक्षण देखने को मिले हैं, ये फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. इधर कोरोना का खतरा टला नहीं कि उधर नए फ्लू ने दहशत फैला दिया है. केरल के कई भागों में फूड प्वाइजनिंग की कई घटनाओं के बीच इस फ्लू का पता चला है. टोमैटो फ्लू नाम की इस बीमारी के चपेट में केरल के 80 बच्चे आ चुके हैं.
Tomato flu (टोमैटो फ्लू) में मरीज के शरीर पर लाल चकते, त्वचा में जलन और डीहाइड्रेशन देखने को मिलता है. इस बीमारी में पीड़ित के शरीर पर टमाटर के कारण फफोले हो जाते हैं, जिससे इसे इसका नाम मिला है. टोमैटो फ्लू (Tomato flu Symptoms) होने पर त्वचा में जलन, चकत्ते, हाथों और पैरों पर लाल धब्बे, बुखार, निर्जलीकरण, छाले, खांसी और सर्दी, दस्त आदि लक्षण देखने को मिलते हैं.
टोमैटो फ्लू का सबसे ज्यादा असर केरल के कोल्लम, नेदुवथुर, आंचल और आर्यनकावु क्षेत्रों में है. केरल के अलावा पड़ोसी राज्यों में इसकी जांच की जा रही है. एक मेडिकल टीम तमिलनाडु के कोयंबटूर में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) को लेकर चकत्ते और अन्य बीमारियों की जांच कर रही है.
विशेषज्ञों के मुताबिक टोमैटो फ्लू (Tomato flu Prevention) के चपेट में आने पर उबला हुआ पानी पीकर हाइड्रेट रहना चाहिए. इससे बनने वाले चकते या फफोले को खरोंचे या फोड़े नहीं. संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें. सबसे जरूरी है कि इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह पर उचित इलाज लें.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक