Syrma SGS कंपनी के शेयर आज करीब 9 प्रतिशत तक गिरे. इसके पीछे की मुख्य वजह सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों को माना जा रहा है. Syrma SGS कंपनी ने रिपोर्ट के बाद गुरुवार (2 नवंबर) को बीएसई पर पहले कारोबारी सत्र में Syrma SGS के शेयरों में भारी गिरावट आई. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सालाना आधार पर 10% की तुलना में दूसरी तिमाही में मार्जिन घटकर 6.86 प्रतिशत रह गया. यही कारण है कि इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी गई.
मार्केट की बात करें तो दोपहर 12.15 बजे के आसपास बाजार ऊपर से करीब 100 अंक तक फिसल गया है. फिर भी सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बने हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 282.36 अंक या 0.43 फीसदी बढ़कर 63,875.76 पर और निफ्टी 90 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 19,081.70 पर नजर आ रहा था.
- साख की लड़ाई में संघ का साथः BJP को मिल्कीपुर सीट जिताने RSS ने उतार दी अपनी टीम, ऐसे लिखी जा रही जीत की पटकथा
- दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले congress को बड़ा झटका: इस दिग्गज नेता ने 40 साल बाद छोड़ा हाथ का साथ, AAP का थामा दामन
- Gajar ki Rabri: बहुत खा लिया गाजर का हलवा, अब खाएँगे गाजर की रबड़ी इस रेसिपी को करें Follow…
- सावधान! शिवपुरी की इस सड़क पर संभल कर चले…, कभी भी आ धमकेगा खूंखार तेंदुआ
- ये कोई पीएम-सीएम का निजी काम नहीं है… क्यों भड़के योगी के मंत्री कपिल देव