दिल्ली. आज दोपहर को इंडियो एयरलाइन से यात्रा करने वाले कस्टमर्स के लिए यात्रा बेहद दुखदायी रही. करीब 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे तक एयरलाइन का आनलाइन सिस्टम ठप हो गया. जिसके चलते यात्री इतने वक्त तक देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर फंसे रहे.
देश के सभी एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 12.30 बजे इंडिगो के आनलाइन सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया जिसके चलते यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने औऱ चेक इन बैगेज टैग्स जारी करने में दिक्कत आना शुरु हो गई औऱ यात्रियों की लंबी लाइन एयरपोर्टों पर लग गई.
इसके बाद गुस्साए यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकालना शुरु किया और एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु से लेकर पत्रकारों तक बात पहुंच गई. जिसके बाद आनन फानन में कंपनी ने सिस्टम को दुरुस्त करना शुरु किया औऱ आखिरकार करीब डेढ़ घंटे से भी ज्यादा वक्त के बाद उसे दुरुस्त किया जा सका.