कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विकास के खोखले दावों की एक और बेशर्म तस्वीर सामने आई है। जबलपुर के शहपुरा तहसील के एक गांव में एक आदिवासी युवक ने सिर्फ इसलिए दम तोड़ दिया कि उसे समय पर एंबुलेंस नसीब नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि गांव को जोड़ने के लिए पक्की सड़क न होने के चलते एंबुलेंस उसे लेने नहीं पहुंच पाई थी।

यह है पूरा मामला


दरअसल, शहपुरा तहसील के सालीवाडा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बिरुहुला गांव के रहने वाले मचल सिंह गौंड नाम का युवक अपनेनघर के पास बिजली सुधार रहा था कि इसी बीच उसे बिखरे हुए बिजली के तारों से तेज करंट लग गया। बिजली की चपेट में आने के बाद मचल सिंह छटपटाने लगा तभी उसे बचाने उसकी पत्नी भी दौड़ी चली आई, मचल की पत्नी ने उसे छुआ ही था की करंट का तेज झटका उसे भी लगा।

कॉल के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस


आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी खबर लगी तो उन्होंने गंभीर रूप से झुलसे मचल को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया। आरोप लग रहे हैं कि सड़क खराब होने के चलते एंबुलेंस गांव तक नहीं आ पाई। जिसके बाद आसपास के लोग ही बिजली की चपेट में आकर झुलसे मचल सिंह के हाथ पैर उठाकर उसे पगडंडियों के रास्ते से अस्पताल ले जाने के लिए निकल पड़े।

खटिया पर लाद पैदल ही अस्पताल पहुंचे


काफी दूर तक पगडंडियों के सहारे आगे बढ़ाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो ग्रामीण मचल सिंह को खटिया पर लाद कर पैदल ही अस्पताल लेकर पहुंचे। शहपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने मामला गंभीर बताकर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की हिदायत दी। मचल सिंह को लेकर जब ग्रामीण जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सालों से सड़क के लिए लड़ रहे ग्रामीण


खटिया पर लाद कर झुलसे हुए युवक को ले जाने की तस्वीर देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। बताया जा रहा है कि गांव की सड़क सालों से नहीं बनी है और इसे बनवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई लेकिन अब तक हालात नहीं बदले हैं। समय पर एंबुलेंस न आ पाने और इलाज न मिल पाने के चलते एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई


इधर प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जबलपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने स्थानीय चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले की पतासाज़ी करने के अलावा 108 एंबुलेंस के प्रभारी से भी जानकारी तलब की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में अगर किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m