IND vs AUS: वर्ल्डकप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का एक मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नाराय़ण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. सबसे खास बात ये है कि, भारत के 12 साल के सपने को एक झटके में चकनाचूर करने वाला खिलाड़ी भी पहुंचेगा. इस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर भारत को विश्वकप हरा दिया था.

बता दें कि, वार्नर ने टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. विश्व कप विजेता वनडे टीम के 7 खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. वहीं विश्वकप फाइनल में अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताने वाले ट्रेविस हेड इस सीरीज में भी भारत को कड़ी चुनौती देते नजर आने वाले हैं. ये खिलाड़ी टी-20 में भी भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

पूरा शेड्यूल
23 नवंबर – पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर – दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चौथा टी20- रायपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से

टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें