हिमांशु सिंह, रायपुर. राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. जिसको लेकर क्रिकेट के दीवानों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन उनके उत्साह में पानी फिरते नजर आ रहा है. दर्शकों को डीआरएस और स्कोर देखने के लिए छोटी स्क्रीन लगाई जाएगी. क्योंकि, मैदान में लगी बड़ी टीवी पिछले 2 साल से धूल फांक रही है. जिसे अब तक नहीं सुधरवाया या बदलवाया जा सका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, इंटरनेशल मुकाबला चल रहा है कि कोई घरेलू क्रिकेट.

बता दें कि, इसी साल 21 जनवरी को रायपुर के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला गया था. उस समय भी ग्राउंड में लगी बड़ी स्क्रीन खराब थी. अब एक बार फिर इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाना है. लेकिन जिम्मेदार आज तक इस स्क्रीन को नहीं बदलवा सके हैं.

मोटी कमाई के बाद भी सुविधा के नाम पर खानापूर्ति

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट का रेट कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम 15 हजार, गोल्ड साढ़े 12 हजार, सिल्वर 10 हजार तक है. वहीं नार्मल टिकट 5000 से लेकर 1 हजार तक में बेंची जा रही है. मोटी रकम अदा करने के बाद भी खेल प्रेमियों को ढंग की सुविधा मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह का स्क्रीन को लेकर कहना है कि, पुरानी टेक्नोलॉजी होने की वजह से अब स्क्रीन नहीं बन सकती है. नई स्क्रीन लगाई जाएगी. सरकार के संबंधित विभाग को हमने इसकी जानकारी कई बार दी है, लेकिन अब तक नहीं सुधरवाया गया. हर बार यही कहा जाता है, सुधरवा दिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें