स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है, भारत के इस इंग्लैंड दौरे का क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था, टीम इंडिया का ये दौरा काफी लंबा है, अपने इस इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम टी-20 सीरीज ही नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट की सीरीज भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत टी-20 मैच से हो रही है।

पहला टी-20 मैच आज
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच आज खेला जाना है, मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से आप मैच का मजा ले सकते हैं।

भारत का इंग्लैंड दौरा
भारत अपने इस इंग्लैंड दौरे में 3 टी-20 मैच, 3 वनडे मैच और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, सीरीज की शुरुआत 3 जुलाई से टी-20 से हो रही है, जो सितंबर तक चलेगी, इस दौरान वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेले जाएंगे।

खास है सीरीज
भारतीय टीम के लिए क्रिकेट की ये तीनों ही सीरीज इंग्लैंड में बहुत खास हैं, क्योंकि इस बार भारतीय टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, पिछली बार जब इंडियन टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, यहां तक की विराट कोहली के खेलने की तकनीक पर भी सवाल उठे थे, लेकिन इस बार की टीम इंडिया बिल्कुल अलग है, एक मजबूत टीम है जिसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं, और उससे भी बड़ी बात इस बार भारतीय टीम की गेंदबाजी अटैक बहुत मजबूत है। टी-20 सीरीज में अगर इंग्लैंड को भारतीय टीम हरा देती है तो वो आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर वन हो जाएगी, और पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी।

चोटिल खिलाड़ियों से टीम परेशान
हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों से भी परेशान है। क्योंकि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं, और उनकी जगह युवा गेंदबाज दीपक चाहर को मौका दिया गया है, बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट लग गई थी, इतना ही नहीं युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह पर टी-20 में कृणाल पंड्या को मौका दिया गया है तो वहीं वनडे में अक्षर पटेल शामिल किए गए हैं।