स्पोर्ट्स डेस्क. अगले महीने यानि अक्टूबर में टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी बेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया है. ऐसे में टीम विश्वकप से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को रोहित के साथ ओपनिंग करवाने की सलाह दी है. टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज जब क्रीज पर कदम रखता है, तो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से गेंदबाजों के लिए काल बन जाता है.

बता दें कि, भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर को लगता है कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. रोहन गावस्कर ने कहा, देखो, विराट को ओपनिंग करनी चाहिए, मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विकल्प है. आप उनके टी20 नंबरों को देखें, वे शानदार हैं. विराट कोहली का औसत लगभग 55-57 है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 है.

इस खिलाड़ी को पड़ सकता है बैठना

रोहन गावस्कर ने कहा, ‘कोहली के फिर से विस्फोटक पारी के साथ, केएल राहुल को ग्यारह से बाहर होना होगा, सूर्यकुमार यादव को तीन पर मौका देना होगा.’ टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत का अगला मैच 20 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.   

हाल ही में भारत एशिया कप 2022 नहीं जीत सका, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भारतीय फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है. पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 35 रन बनाते हुए वह बेहद खराब दबाव में दिख रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, वह अपनी लय में आते चले गए. दो अर्धशतक और एक शून्य के बाद, कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 122 रनों की सनसनीखेज पारी खेली, जिससे उन्होंने 1020 दिनों के बाद अपने शतक का सूखा समाप्त किया.

  1. छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
  2. मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  3. उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  4. लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  5. खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  6. मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक