T-20 world cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 (T-20 world cup 2024) के लिए 20 टीमों ने क्वॉलिफाई कर लिया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार युंगाडा ने क्वॉलिफाई किया है. वहीं युगांडा की जीत के साथ ही जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया.
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. वेस्टइंडीज, यूएसए, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली. बाकी 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वॉलिफायर्स के जरिए हुआ. वहीं आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स के जरिए अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाई.
ये टीमों को मिली सीधे एंट्री
- वेस्टइंडीज
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- भारत
- नीदरलैंड्स
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- साउथ अफ्रीका
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश
8 टीमों ने किया क्वालिफाई
- आयरलैंड
- स्कॉटलैंड
- पापुआ न्यू गिनी
- कनाडा
- नेपाल
- ओमान
- नामीबिया
- युगांडा
जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी टीमों 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें