मेलबोर्न। टी-2- महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से शिकस्त देकर ट्राफी की उम्मीद लगाए करोड़ों भारतीयों के सपनों को चूर-चूर कर दिया. क्रिकेट की तीनों विधा – बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में नाकाम भारतीय टीम 185 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर खत्म होने से पहले ही महज 99 रनों में सिमट गई.
मेलबोर्न के विश्वप्रसिद्ध एमसीसी क्रिकेट ग्राउंड में किसी भी महिला क्रिकेट मैच को देखने के लिए मौजूद 86,174 दर्शकों के बीच भारत की महिला टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारत की कमजोर गेंदबाजी और फिल्डिंग की वजह से आस्ट्रेलिया चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने में कामयाब रही.
बड़े स्कोर का जवाब देने के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाज भी जरूरत के समय अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए. पूरे टूर्नामेंट में टॉप फॉर्म में रही शैफाली वर्मा महज दो रन बनाकर आउट हो गई, तो वहीं जेसन की गेंद हेलमेट में लगने से चोटिल हुई तान्या भाटिया भी महज दो रन पर पेवेलियन लौट गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 4 रन ही बना पाई.
आस्ट्रेलिया की ओर से सफल गेंदबाज मेगन शूट रहीं, जिन्होंने 18 रन देकर चार विकेट लिए, इसके अलावा जोनासेन ने 20 रन देकर 3 विकेट, मोलीनिक्स, कीमिन्स और केरी ने एक-एक विकेट लिए.