T-20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में पहली जीत दर्ज करके राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ छोटे लक्ष्य को और बेहतर तरीके से हासिल किया जा सकता था. पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 9 विकेट पर 91 रन पर रोक दिया था लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने 4 विकेट गंवाए. बाबर ने मैच के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं. टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया.
सभी खिलाड़ियों ने रणनीति के अनुसार काम किया
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, मुझे लगता है कि लेंथ महत्वपूर्ण है. हमें अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने की जरूरत थी, क्योंकि पिच में तेजी और उछाल थी. हर किसी ने रणनीति के अनुसार काम किया. बाबर ने कहा कि मेरे विचार में हम इससे बेहतर तरीके से लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन जीत से हमेशा आपका मनोबल बढ़ता है. हम इस मैच के सकारात्मक पहलुओं के साथ अगले मैच में उतरेंगे.
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था : स्कॉट एडवर्ड्स
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि वह सही फैसला था. हमने पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी नहीं की थी. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम लगातार गेंद को सीमा रेखा तक नहीं पहुंचा पाए. गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया लेकिन 90 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक