T-20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने सानदार पारी खेल भारत को हार का स्वाद चखाया. इसी जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गया है. वहीं भारत हार के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है.
बता दें कि, अफ्रीकी टीम एक समय 24 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम और मिलर ने टीम को संभाल लिया. भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के तीन मौके गंवाए. वहीं, विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया.
हालांकि, भारत ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में 3 विकेट जल्दी ले लिए थे. लेकिन पारी को संभालते हुए डेविड मिलर ने 59 और मारक्रम ने शानदार 52 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत भारत को 5 विकेट से मात दी.
भारत की गेंदबाजों की बात की जाए तो अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में साउथ अफ्रीका को झटके दिए. लेकिन भारत की खराब फिल्डिंग ने मैच में बने दबाव को खत्म कर दिया. इस मुकाबले में अर्शदीप ने 2 विकेट लिए. वहीं शमी, अश्विन और हार्दिक ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक