दीपक ताम्रकार, मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) में शनिवार को पर्यटकों की जान उस समय जान हलक पर अटक गई जब टी-67 बाघ अपने शिकार को मुंह में दबाए पर्यटकों के नजदीक पहुंचने लगा। बाघ को नजदीक आते देख पर्यटकों ने अपनी जिप्सी को पीछे करवाया तब कही उनकी जान में जान आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=S_ygVUMiByU

वीडियो में साफ दिख रह है कि दो जिप्सी में सवार पर्यटक टी-67 बाघ के शिकार करते हुए देख रहे हैं। इसके बाद टी-67 बाघ अपने शिकार को मुंह में दबाकर जंगल से बाहर निकलता है। बाघ गुस्से में पर्यटकों से भरी जिप्सी की ओर बढ़ने लगती है। बाध को जिप्सी के पास आता देखकर पर्यटक डरकर जिप्सी को को पीछे लेने लगते हैं। पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल पर वायरल हो गया।