विप्लव गुप्ता,पेंड्रा- नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव के साथ बीती रात रोचक वाकया हुआ.दरअसल सिंहदेव नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल होने सारनाथ एक्सप्रेस से पेंड्रा पहुंचे,लेकिन उतरते समय वो अपने धुन में ट्रेन से नीचे उतर गये और कुछ ही मिनट बाद ट्रेन आगे के लिये रवाना हो गई.कुछ ही पलों बाद सिंहदेव को याद आया कि उनके पास उनका बैग नहीं है.फिर क्या था,वे पहुंच गये जीआरपी थाने और वहां अपना बैग चोरी होने की सूचना लिखवा दी.स्थानीय कांग्रेसी भी इस बात को सुनकर हैरान थे कि एसी कोच में नेता प्रतिपक्ष जैसे वीआईपी का बैग आखिर किसने चुरा लिया.
नेता प्रतिपक्ष के बैग चोरी होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी के जवान सक्रिय हुए और उन्होनें तुरंत अनूपपुर जीआरपी को इसकी सूचना देकर पतासाजी करने का निवेदन किया.अनूपपुर जीआरपी ने सारनाथ एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने पर तलाशी ली,तब बैग एसी कोच के उसी सीट के नीचे मिला,जिस पर सिंहदेव सफर कर रहे थे.आज सुबह अनूपपुर जीआरपी से सिंहदेव का बैग वापस लाया गया, तब जाकर सिंहदेव ने राहत की सांस ली,क्योंकि बैग में कीमती सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.