T20 Fastest century World Record: हम यहां उन दो खूंखार बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टी20 में छक्कों की बारिश कर तबाही मचा दी थी… एक ने 27 तो दूसरे ने 28 गेंदों में शतक ठोका है. दोनों ने मिलकर 30 छक्के और 13 चौके उड़ाए थे.

T20 Fastest century World Record: क्रिकेट की दुनिया में कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से ऐसी तबाही मचाई कि रनों की बारिश हो गई. वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और सबसे कम गेंदों पर टी20 में शतक ठोक इतिहास रच दिया. यहां हम आपके लिए उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का कमाल किया. इनमें से एक ने इंटरनेशनल स्तर पर सबसे तेज टी20 शतक ठोका तो दूसरे ने घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी बनाई.

सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक

सबसे पहले उस खिलाड़ी की बात करते हैं, जिसने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस बल्लेबाज का नाम है साहिल चौहान. भारतीय मूल का ये खिलाड़ी एस्टोनिया के लिए क्रिकेट खेलता है. उसने जून 2024 में साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में महज 27 गेंदों में शतक ठोककर दुनिया को हैरान कर दिया था.

साहिल चौहान की पारी में 18 छक्के 6 चौके शामिल थे और उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 144 रन बना डाले थे. उनका स्ट्राइक रेट 350+ रहा था. टी20 इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि पूरे टी20 क्रिकेट इतिहास में ये सबसे तेज शतक बन गया.

उर्विल पटेल ने उड़ाए थे 12 छक्के और 7 चौके

अब बात करते हैं उस बल्लेबाज की, जिसने भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी जमाई है. ये कोई और नहीं बल्कि गुजरात के उभरते सितारे उर्विल पटेल हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक ठोककर विपक्ष को ध्वस्त कर दिया था.

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने अपनी 35 गेंदों की नाबाद 113 रन की पारी में 12 छक्के और 7 चौके जड़े था. उनका स्ट्राइक रेट 322 से भी ऊपर रहा था. उर्विल की यह पारी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज ओवरऑल टी20 सेंचुरी में शामिल हो गई. जिसके बाद उन्हें आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. अब वो आईपीएल 2026 में भी सीएसके के लिए जलवा दिखाएंगे.

30 छक्के और 13 चौके उड़ाए

जब हम साहिल चौहान और उर्विल पटेल दोनों की पारियों के छक्के जोड़ लें तो यह आंकड़ा 30 हो जाता है, जबकि चौके जोड़ लें तो 13 होते हैं. दोनों का स्ट्राइक 600 प्लस होता है. जो साबित करता है कि इन दोनों ने टी20 क्रिकेट में पावर-हिटिंग की परिभाषा ही बदलकर रख दी. अब देखना होगा कि फ्यूचर में कौन इनका रिकॉर्ड तोड़ पाता है. नीचे उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर सबसे तेज टी20 शतक ठोके हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी (Fastest century in T20 International cricket)

साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 2024 में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक
मुहम्मद फहाद (तुर्की)– 2025 में बुल्गारिया के खिलाफ 29 गेंदों पर शतक
जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया)- 2024 में नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक
सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे)- 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक
रोहित शर्मा (भारत)- 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H