स्पोर्ट्स डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज सेमीफाइनल मुकाबले थे। जहां भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से था, जहां भारतीय टीम से इस बार काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था, और सेमीफाइनल से पहले अजेय थी. ऐसे में इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में सबको भारतीय महिला टीम से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन सेमीफाइनल में ही ये उम्मीदें धरी की धरी रह गईं, क्योंकि भारतीय टीम को हार सामना करना पड़ा.

112 रन बनाकर हो गई टीम ढेर

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से था, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.3 ओवर में ही 112 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिसके चलते भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. 113 रन के टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 17.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से जोंस 53 और स्किवर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. और इसी के साथ सेमीफाइनल में हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

वेस्टइंडिज को हराकर आस्ट्रेलिया फाइनल में

वहीं आज ही महिला टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. अब टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.