T20 Mumbai League 2025 Auction: आईपीएल 2025 के बीच टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए आज नीलामी चल रही है. इस ऑक्शन के जरिए युवा खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. आइए जानते हैं अब तक के सबसे महंगे टॉप 5 कौन से खिलाड़ी हैं.
T20 Mumbai League 2025 Auction: आईपीएल 2025 के बाद भी टी20 क्रिकेट का रोमांच बरकरार रहेगा. 25 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा, इसके ठीक एक दिन बाद यानी 26 मई से मुंबई की टी20 लीग शुरू हो जाएगी. पूरे 6 साल बाद तीसरा सीजन होगा. जिसके लिए आज यानी 7 मई को नीलामी चल रही है. टूर्नामेंट 26 मई से 8 जून तक चलेगा. इस नीलामी में 280 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगना है. अब तक जो सबसे महंगे खिलाड़ी सामने आए हैं, उनमें चेन्नई सुपर किंग्स के नए स्टार आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है. इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाई गई है.
अब तक सामने आए अपडेट के अनुसार, सबसे बड़ी बोली फिरकी बॉलर अथर्व अंकोलेकर पर लगी है. उन्हें ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 16.25 लाख में अपने साथ जोड़ा है. उनके अलावा मुशीर खान और साईराज पाटिल ₹15-15 लाख में बिके. आयुष म्हात्रे को 14.75 लाख में ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने अपने साथ जोड़ा. इस टीम ने सूर्यकुमार यादव को अपना आइकन प्लेयर बनाया है. मतबल ये है कि अब म्हात्रे सूर्या की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
T20 Mumbai League 2025 Auction के महंगे खिलाड़ी
अथर्व अंकोलेकर (₹16.25 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
मुशीर खान (₹15 लाख) – एआरसीएस अंधेरी
साईराज पाटिल (₹15 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
आयुष म्हात्रे (₹14.75 लाख) – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट
अंगकृष रघुवंशी (14 लाख) – सोबो मुंबई फाल्कन्स
सूर्यांश शेगडे (13.75 लाख) – मुंबई नॉर्थ ईस्ट
शम्स मुलानी (14 लाख)- आकाश टाइगर्स
प्रसाद पवार (13 लाख) – अंधेरी आर्क्स
तनुष कोटियन (10 लाख) – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
सुविद पारकर (8.5 लाख) – बांद्रा ब्लास्टर्स
आकाश आनंद (8.25 लाख)- बांद्रा ब्लास्टर्स
रोयस्टन डायस (7 लाख) – बांद्रा ब्लास्टर्स
सचिन यादव (7 लाख) – एमएससीएम रॉयल्स
सिद्धांत आधाथराव (7.75 लाख)- ट्रायम्फ नाइट्स
शाशांक अत्तरडे (6.50 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
विनायक भोइर (5.75 लाख) – सोबो मुंबई फाल्कन्स
हर्ष तन्ना (7.75 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
हिमांशु सिंह (5.5 लाख) – अंधेरी आर्क्स
T20 Mumbai League 2025 के आइकन प्लेयर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टी-20 लीग को और आकर्षक बनाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आइकन प्लेयर के तौर पर शामिल किया है. सूर्यकुमार यादव से लेकर दुषार देशपांडे तक इस लिस्ट में शामिल हैं.
सूर्यकुमार यादव- ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट
अजिंक्य रहाणे- बांद्रा ब्लास्टर्स
श्रेयस अय्यर- सोबो मुंबई फाल्कन्स
पृथ्वी शॉ- नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
शिवम दुबे- एआरसीएस अंधेरी
शार्दुल ठाकुर- ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
सरफराज खान- आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स
तुषार देशपांडे- मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स
T20 Mumbai League 2025 की डिटेल
- इस लीग में 8 टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
- सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे.
- टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 26 मई को होगा.
- फाइनल मुकाबला 8 जून को होगा.
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं.
Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें