T20 Mumbai League Auction: मुंबई टी20 लीग के लिए हुए नीलामी में फिरकी गेंदबाज अथर्व अंकोलेकर नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 16.25 लाख रुपये में खरीदा है. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी…

T20 Mumbai League Auction: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच 7 मई को टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए नीलामी हुई है. जिसका आगाज 26 मई से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 8 जून तक चलेगा. 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाई है. सभी को उम्मीद थी कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुशीर खान, आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा बरसेगा, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर पर सबसे बड़ी बोली लगी है. अथर्व बस कंडक्टर के बेटे हैं.

इस टीम के लिए जलवा दिखाएंगे शार्दूल

अथर्व अंकोलेकर ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 16.25 लाख रुपये में खरीदा है. इस टीम ने शार्दूल ठाकुर को अपना आइकन बनाया था, जो कप्तानी करते नजर आएंगे.

कौन हैं अर्थव अंकोलेकर?

अथर्व अंकोलेकर बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में उन्होंने 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

मां कंडक्टर हैं, पिता नहीं रहे

अथर्व मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. उनके पिता मुंबई की ट्रांसपोर्ट पब्लिक सर्विस में कर्मचारी थे. 8 साल तक नौकरी करने के बाद उनका निधन हो गया है. पिता के निधन के बाद उनकी मां वैदेही ने नाइट शिफ्ट में कंडक्टर का काम करके अपने बेटे के क्रिकेटिंग सपने को पूरा किया है. उनकी मां वैदेही बेस्ट (B.E.S.T) में कंडक्टर हैं.

सचिन से मिला था ये गिफ्ट

बाएं हाथ के अर्थव दूसरे खिलाड़ियों से अलग हैं. उनके कुछ अलग ही बात है. साल 2010 में उनकी लाइफ में बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया था. जब मुंबई के एक प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बॉलिंग की थी. सचिन काफी इंप्रेस हुए थे. लिहाजा उन्होंने अर्थव को ऑटोग्राफ करके ग्लव्स गिफ्ट किए थे.

अथर्व विनोद अंकोलेकर के पास कितने मैचों का अनुभव है?

अर्थव घरेलू क्रिकटे में मुंबई के लिए खेलते हैं. वो भारत की अंडर 19 टीम के लिए भी जलवा दिखा चुके हैं. फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में उनके नाम 1 विकेट हैं. लिस्ट ए के 15 मैचों में 16 विकेट हैं. टी20 के 15 मैचों में 10 शिकार किए हैं.

T20 Mumbai League 2025 Auction के महंगे खिलाड़ी

अथर्व अंकोलेकर (₹16.25 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
मुशीर खान (₹15 लाख) – एआरसीएस अंधेरी
साईराज पाटिल (₹15 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
आयुष म्हात्रे (₹14.75 लाख) – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट
अंगकृष रघुवंशी (14 लाख) – सोबो मुंबई फाल्कन्स
सूर्यांश शेगडे (13.75 लाख) – मुंबई नॉर्थ ईस्ट
शम्स मुलानी (14 लाख)- आकाश टाइगर्स
प्रसाद पवार (13 लाख) – अंधेरी आर्क्स
तनुष कोटियन (10 लाख) – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
सुविद पारकर (8.5 लाख) – बांद्रा ब्लास्टर्स
आकाश आनंद (8.25 लाख)- बांद्रा ब्लास्टर्स
रोयस्टन डायस (7 लाख) – बांद्रा ब्लास्टर्स
सचिन यादव (7 लाख) – एमएससीएम रॉयल्स
सिद्धांत आधाथराव (7.75 लाख)- ट्रायम्फ नाइट्स
शाशांक अत्तरडे (6.50 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
विनायक भोइर (5.75 लाख) – सोबो मुंबई फाल्कन्स
हर्ष तन्ना (7.75 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
हिमांशु सिंह (5.5 लाख) – अंधेरी आर्क्स

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H