स्पोर्ट्स डेस्क. पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम ने 2024 में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. दरअसल, आईसीसी मेन्स टी20 विश्वकप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वॉलीफायर चल रहा है. पापुआ न्यू गिनी (PNG Cricket Team) का आखिरी मैच जापान (Japan) के साथ होना है, हालांकि उससे पहले ही टीम के लिए शानदार खबर सामने आई है. पीएनजी ने 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.
बता दें कि, विश्व कप क्वालीफायर पापुआ न्यू गिनी में ही चल रहा है. मेजाबन टीम ने क्वालीफायर में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है. पीएनजी ने अच्छा खेल दिखाते हुए अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए मैच में पीएनजी ने फिलीपींस (Philippines) के खिलाफ 100 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. यह उसकी लगातार 5वीं जीत है. अब पीएनजी का सामना शनिवार को जापान से होगा.
गौरतलब है कि, क्वालीफायर स्टेज में पीएनजी ने अभी तक खेले गए अपने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है. उसने पहले मैच में वनुआतु (Vanuatu) को नौ विकेट से हराया. पहले पीएनजी ने विरोधी टीम को 71 रन पर रोक दिया और फिर 81 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दर्ज की. उस मैच में जॉन करिको (John Kariko) ने चार ओवरों में छह रन देकर तीन विकेट लिए. दूसरे मैच में पीएनजी ने फिलीपींस को 117 रनों से हराया. इसके बाद जापान को छह विकेट से मात दी जबकि वनुआतु को फिर से 39 रन से पराजित किया. ज्ञात हो कि पीएनजी से पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने भी टी20 विश्वकप 2024 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें