T20 WC 2024: कहते हैं किसी भी खिलाड़ी का फॉर्म आता जाता रहता है, लेकिन क्लास परमानेंट होता है. एक खराब वक्त के बाद अच्छा वक्त आता है और जब अच्छा वक्त आता है तो खिलाड़ी इतिहास रच देते हैं. 3 जून को साउथ अफ्रीका के स्टार फास्ट बॉलर एनरिक नॉर्टजे ने कुछ ऐसा ही किया. आईपीएल 2024 में दिल्ली के लिए बेहद खराब गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्टजे विश्व कप में पूरी तरह बदले दिखे और अपने पहले ही मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की कमर तोड़ दी.
साउथ अफ्रीकी इस गेंदबाज के कहर के सामने लंकाई बल्लेबाज बेबस दिखे और पूरी टीम 77 रनों पर सिमट गई. नॉर्टजे ने अपने 4 ओवरों में महज 7 रन दिए और 4 खिलाड़ियों का शिकार किया. वे अब टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आपको याद दिला दें कि ये वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सीजन में 42.00 के खराब औसत से सिर्फ 7 विकेट ही निकाले थे इकॉनमी 13.36 का रहा था, लेकिन अब विश्व कप में वो कमाल कर रहे हैं.
अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
एनरिक नॉर्टजे ने टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले नार्टजे ने 2022 में हुए टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 शिकार किए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेन पर्नेल के नाम था, जिन्होंने 2009 के टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
एनरिक नॉर्टजे ने इन खिलाड़ियों को किया आउट
कुसल मेंडिस (19 रन)
कमिंडु मेंडिस (11रन)
चरिथ असालंका( 6 रन)
एंजलो मैथ्यूज (16 रन)
एनरिक नॉर्टजे ने रचा इतिहास
एनरिक नॉर्टजे अब टी20 विश्व कप में सबसे किफायती स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी बनग ए हैं. उन्होंने 4 ओवरो में महज 1.745 की इकॉनमी से रन दिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम थआ, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवरों में 2 के इकॉनमी से रन खर्च किए थे.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम 19.1 ओवर में 77 रनों पर सिमट गई. 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका टारगेट का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक अफ्रीकी टीम ने 12.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. अब उसे 7 ओवरों में 20 रनों की दरकार है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक