T20 WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में अगले महीने से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है. इस बीच USA ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज को जीत लिया है. USA की टीम जिस फॉर्म में है उसे देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम को उससे कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं जिस तरह से USA ने बांग्लादेश जैसी अनुभवी टीम को हराया है जाहिर है कि टीम इंडिया उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.
बता दे कि अमेरिकी टीम में कुछ ऐसे बेहतरीन प्लेयर्स मौजूद हैं जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनसे रोहित ब्रिगेड को सावधान रहना होगा.
- सौरभ नेत्रवलकर
मुंबई के रहने वाले सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ खेल चुके हैं. 16 अक्टूबर 1991 में जन्मे सौरभ ने 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद नेत्रवलकर ने अमेरिका का रूख कर लिया. सौरभ ने साल 2019 में अमेरिका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. सौरभ अब तक यूएस के लिए 48 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं. सौरभ ने वनडे में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट लिए है.
2. कोरी एंडरसन
ऑलराउंडर्स खिलाड़ी कोरी एंडरसन साल 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड के लिए खेलते थे, लेकिन अब वो अमेरिका टीम के लिए खेल रहे हैं. एंडरसन ने पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में कोरी ने 36 गेंद में शतक जड़कर शहीद अफरीदी का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके है. कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 683, ओडीआई में 1109 और टी20 इंटरनेशनल में 485 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 90 विकेट लिए.
3. हरमीत सिंह
हरमीत सिंह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर है। उन्होंने अमेरिका के लिए 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 81 रन और 6 विकेट चटकाएं है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने जब पहली बार उनके एक्शन को देखा तो उन्होंने हरमीत की तुलना अपने समकालीन स्पिन दिग्गज बिशन बेदी से की थी. हरमीत मुंबई की ओर से खेलते थे और 19 साल की उम्र तक उन्होंने दो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लिया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2009 में किया था. हरमीत 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं.
4. अली खान
अली खान का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था. अली खान 18 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका आ गए थे. जहां उन्होंने अपनी गति से वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को भी प्रभावित किया. अमेरिकी नागरिकता मिलने के बाद से उन्होंने अब तक 15 एकदिवसीय मैच में 33 विकेट और 8 टी20ई मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं.
बता दें कि 33 साल के अली खान ने साल 2019 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था. अली खान 140kph से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह अक्सर स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं. उन्हें बेहतरीन यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है. अली खान आईपीएल (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी हिस्सा रह चुके हैं.
5. स्टीवन टेलर
30 साल के स्टीवन टेलर का शुमार यूएसए के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. टेलर बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के उपयोगी गेंदबाज भी हैं. टेलर ने यूएसए के लिए 45 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में टेलर ने 1192 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 37 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में टेलर के नाम पर 742 रन और 11 विकेट दर्ज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H