T20 World Cup Centuries : टी20 विश्व कप 2026 को लेकर माहौल बन गया है. अगले साल 6 फरवरी से 8 मार्च तक यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा. 2007 में पहला विश्व कप हुआ था. इस दफा 10वां संस्करण होगा. पिछले 17 साल में 9 टी20 विश्व कप हो चुके हैं. इतने सालों में अब तक 10 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो शतक लगाने में सफल हो पाए. टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भारत से एकमात्र खिलाड़ी का नाम है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज जगह नहीं बना पाए.

टी20 विश्व कप के इतिहास में जिन 10 खिलाड़ियों ने शतक ठोके हैं, उनमें भारत का एक, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 2-2 खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने दो बार इस टूर्नामेंट में शतक लगाया है. पाकिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान का एक-एक प्लेयर शामिल है.

टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय कौन?

टी20 विश्व कप के इतिहास में जिस एकलौते भारतीय का नाम बतौर शतकवीर दर्ज है, वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हा के तूफानी बैटर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. उन्होंने 60 बॉल पर 101 रन बनाए थे. यह मैच 2 मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ था, जिसमें रैना ने पारी को संभाला था और 9 चौके 5 छक्कों की मदद से शतक पूरा करके इतिहास रचा था.

टी20 विश्व कप के इतिहास में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Batsmen who have scored a century in the history of the T20 World Cup)

  1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-117 रन (57 गेंद) vs साउथ अफ्रीका, जोहांसबर्ग – 2007
  2. सुरेश रैना (भारत)- 101 रन (60 गेंद) vs साउथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट- 2010
  3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 100 रन (64 गेंद) vs जिम्बाब्वे, प्रोविडेंस-2010
  4. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 123 रन (58 गेंद) vs बांग्लादेश, पल्लेकेले- 2012
  5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)- 116* रन (64 गेंद) vs श्रीलंका, चट्टोग्राम- 2014
  6. अहमद शहजाद (पाकिस्तान)- 111* रन (62 गेंद) vs बांग्लादेश, मीरपुर- 2014
  7. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- 103* रन (63 गेंद) vs ओमान, धर्मशाला- 2016
  8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)– 100* रन (48 गेंद) vs इंग्लैंड, वानखेड़े- 2016
  9. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 101* रन (67 गेंद) vs श्रीलंका, शारजाह- 2021
  10. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)- 104 रन (64 गेंद) vs श्रीलंका, सिडनी- 2022