T20 WC Final, Aus Vs Nz Live Score:  ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल में (T20 World Cup 2021) न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया. मैच में (Australia vs New Zealand) न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. केन विलियमसन ने 85 रन बनाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार 77 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश है. इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) सिर्फ 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. 15 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

मिचेल मार्श का यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 50 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए. 6 चौके और 4 छक्के जड़े. यानी 48 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही बना दिए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है. ग्लेन मैक्सवेल भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

विलियमसन ने अर्धशतक लगाकर स्कोर 170 के पार पहुंचाया

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. डेरिल मिचेल (11) तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर मार्टिन गप्टिल (28) रंग में नहीं दिखे. उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा. इसे टी20 में बतौर ओपनर अच्छा नहीं माना जा सकता. कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन बनाकर स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने.