SL vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सुपर 12 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 62 रन बनाए.
वहीं मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 57 रन की पारी खेली. शारजाह की धीमी पिच पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई कप्तान के इस फैसले को अब तक शानदार प्रदर्शन कर गलत साबित किया है.
बांग्लादेश के लिए नईम ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 37 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. श्रीलंका के लिए बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट लिया.
श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे
श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन बनाने हैं। टीम में कई महान बल्लेबाज हैं, जो टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं. हालांकि बांग्लादेश की गेंदबाजी मजबूत है और बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक