T20 World Cup 2021: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को शुरुआती 2 झटके मात्र 13 गेंदों में ही लग गए. रोहित और राहुल को शाहीन अफरीदी ने पैवेलियन भेज दिया. विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा है. टीम इंडिया का स्कोर 150 पर 7 विकेट हैं.
पाकिस्तान की तरफ से 19वां ओवर शाहीन अफरीदी ने किया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को 57 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. टी20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं. इससे पहले सभी मैचों में वह नाबाद रहे.
पाकिस्तान की तरफ से पारी का आखिरी ओवर हारिस रऊफ ने किया. रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को केवल 7 रन मिले. टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना पाई.
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा हसन अली ने दो, शादाब खान और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट हासिल किया.
टीम के 3 विकेट 31 के स्कोर तक गिर गए थे लेकिन विराट कोहली और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. पंत 84 के टीम स्कोर पर शादाब को कैच थमा बैठे. उन्होंने 30 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 39 रन बनाए.
India Playing XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह