स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (AUS vs IRE) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए यह अहम मुकाबला है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, उसकी सेमीफाइनल की दावेदारी भी मजबूत होगी.
दोनों टीमें अब तक सुपर-12 राउंड में तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. दोनों टीमों के पास 3-3 अंक है. हालांकि नेट रन रेट के मामले में आयरलैंड की स्थिति बेहतर है. 6 टीमों के ग्रुप-1 में आयरलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 औसत रहा है. उसे अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त मिली थी. इसके बाद उसने श्रीलंका को मात देकर वापसी की. वहीं इंग्लैंड के साथ उसका मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. उधर, आयरलैंड के लिए यह वर्ल्ड कप जबरदस्त रहा है. फर्स्ट राउंड में वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर सुपर-12 में एंट्री लेने वाली आयरिश टीम यहां इंग्लैंड को पटखनी दे चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी फिलहाल उसकी सलामी जोड़ी बनी हुई है. वॉर्नर और फिंच रन नहीं बना पा रहे हैं. मिचेल मार्श भी अब तक रंग में नजर नहीं आए हैं. आयरलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर लय खोजने की कोशिश करेगा.
ब्रिस्बेन की विकेट तेज और उछालभरी है. यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है. ऐसे में आज के मुकाबले में रनों की बारिश हो सकती है. आज मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है. मैच के वक्त मौसम साफ रहेगा. दूसरी पारी के आखिरी में हल्की बारिश हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोस हेजलवुड.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11: पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लॉरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गेराथ डिलेनी, मार्क एडर, फियोन हैंड, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल.
इसे भी पढ़ें –
पुल ढहने से दो कारें फंसी, दमकल और पुलिसकर्मियों ने बचाई लोगों की जान, देखें VIDEO…
सर्वाधिक हवाई यात्रियों में रायपुर देश में पहले नंबर पर, जानिए कौन से स्थान पर हैं अन्य शहर…
CG NEWS : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली कमांडर ढेर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक